* गंजापन *

१. सिर पर कहीं से बाल उड़ जाने को गंज कहते हैं। गंज के स्थान पर प्याज का रस रगड़ते रहने से बाल दोबारा पैदा होने होने में मदद मिलती है। और बाल गिरना बंद होने में मदद मिलती है।
 २. जिनके बाल सफेद हो गए हों, बाल झड़ते हों, गंजापन हो। यदि वे नित्य तिल खाने लगें तो उनके बाल लम्बे, मुलायम और काले होने में मदद मिलती है। 
३. गंज पर हरे धनिये का रस लगाने से बाल निकलने में मदद मिलती है। 
४.-उड़द की दाल को उबालकर पीस लें। इसको सोते समय सिर पर लेप कर दे ।
* गंजापन * * गंजापन * Reviewed by Hindi me jankari on March 12, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.