ब्रह्माण्ड : संपूर्ण परिचय






* पृथ्वी को घेरने वाला आकाश कहलाता है -ब्रह्माण्ड


* ब्रह्माण्ड से संबंधित अध्ययन कहलाता है - ब्रह्माण्ड विज्ञान (कॉस्मोलॉजी)


* ब्रह्माण्ड में लगातार प्रसार की घटना कहलाता है -बिग-बैंग


* ब्रह्माण्ड की उत्पत्ति के संबंध में बिग-बैंग सिद्धांत की संकल्पना दी- जॉर्ज लैमिन्टर ने


* ब्रह्माण्ड में विस्फोटी तारा है -अभिनव तारा या सुपरनोवा


* ब्रह्माण्ड की आयु आंकी गई है -13 बिलियन वर्ष


* ब्रह्माण्ड का व्यास है -108प्रकाश वर्ष


* 1 वर्ष में प्रकाश द्वारा तय की गई दूरी - प्रकाश वर्ष


* खगोलीय दूरी का सबसे बड़ा मात्रक है - पारसेक


* 1 पारसेक बराबर है - 3.26 प्रकाश वर्ष


* 1 प्रकाश वर्ष बराबर होता है- 9.46x1012 किमी. या 9.46x1015 मी.


* 'सूर्य ब्रह्माण्ड का केन्द्र है' कहा था -कॉपरनिक्स ने


* कॉपरनिक्स निवासी था - पोलैण्ड का


* 'सूर्य सौरमण्डल का केन्द्र है' कहा था -केपलर ने

'

* पृथ्वी गोल है' कहने वाला प्रथम विद्वान था -पाइथागोरस


* तारों के बड़े-बड़े गुच्छों का समूह कहलाता - गलैक्सी


* आकाशगंगा की आकृति है - सर्पिलाकार


* गलैक्सी का व्यास है- 10 प्रकाश वर्ष


* तारों का सुन्दर पैटर्न कहलाता है - तारामण्डल


* तारामण्डलों की कुल संख्या है - 89


* सबसे बड़ा तारामण्डल है - हाइड्रा


* सबसे चमकीला तारामंडल है -सेन्टॉरस


* आकाशगंगा (Galaxy) की निकटत्तम मंदाकिनी है-देवयानी (Andromeda)


* एक खगोलीय एकक (Astronomical Unit) औसत दूरी है- सूर्य और पृथ्वी के बीच का


* पृथ्वी तथा सौरमंडल जिस आकाशगंगा में स्थित है, वह कहलाता है - दुग्धमेखला


* दुग्ध-मेखला है -एक मंदाकिनी



* मंदाकिनी है - तारों का समूह जो धुंधला दिखाई पड़ता है


*  नवीनत्तम ज्ञात मंदाकिनी है - ड्वार्फ मंदाकिनी


*  पल्सर होते है - तेजी से घुमनेवाले तारे


* आकाशगंगा मंदाकिनी को स्वप्रथम देखा था- गैलिलीयों ने


* 76 वर्षों के अंतराल पर दिखाई देने वाल धूमकेतु है -हेली


* हेली धुमकेतु पुनः दिखाई पड़ेगा - 2062 


ब्रह्माण्ड : संपूर्ण परिचय ब्रह्माण्ड : संपूर्ण परिचय Reviewed by Hindi me jankari on April 08, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.