* मुँह की दुर्गन्ध *
१. एक चम्मच अदरक का रस, एक गिलास गर्म पानी में मिलाकर कुल्ला करने से मुँह की दुर्गन्ध दूर होने में मदद होती है।
२. एक गिलास पानी में नींबू का रस मिलाकर प्रातः कुल्ला करने से मुँह की दुर्गन्ध (सांस के साथ आनेवाली) दूर होने में मदद होती है।
* मुँह का बिगड़ा स्वाद *
१. एक कागजी नींबू को काटकर, उसके आधे टुकड़े में दो चुटकी काला नमक और थोड़ी-सी पिसी काली मिर्च का चूर्ण डाले और उसे आग पर थोड़ा गरम कर लें, बाद में इसको चूसने से मुँह की कड़वाहट दूर होकर, मुँह का बिगड़ा स्वाद ठीक हो जाता है। इससे बदहजमी और पेट की गैस की शिकायत भी दूर हो जाती है, जिस कारण मुँह का स्वाद बिगड़ता है।
२. धनियां, छोटी इलायची, काली मिर्च समान मात्रा में पीसकर चौथाई चम्मच घी और चीनी में मिलाकर लेने से अरुचि दूर होकर मुँह मे स्वाद आने में मदद होती है।
* मुँह के छाले *
१. यदि जुबान या गले में पाचन क्रिया के खराब होने के कारण छाले हो गये हों, तो एक केला गाय के दुध के साथ प्रातः सेवन करें। लाभ होगा। २. जिसे बार-बार छाले होते रहते हैं, उसे टमाटर अधिक खाना चाहिए।
छालों के लिए टमाटर औषधि का काम करता है। टमाटर का रस पानी में मिलाकर कुल्ले करने से छाले मिट जाते हैं।
३. फिटकरी पानी में घोल कर कुल्ले करने से मुँह के छाले ठीक होने में मदद होतो
४. रात को सोते समय छालों पर घी लगाने से लाभ होता है।
*मुँह के रोग *
Reviewed by Hindi me jankari
on
March 08, 2021
Rating:
No comments: