* कान का दर्द *
१. कान में दर्द और कान में शायं शायं की आवाज होने पर प्याज के रस को थोड़ा गर्म करके ५-७ बूंदें कान में डालने से लाभ होता है।
२. चार कली लहसुन को १० ग्रॅम सरसों के तेल में उबालकर हलका गरम होने पर कान में टपकाने से कान का दर्द ठिक होने में मदद मिलती
* कान के अन्य रोग *
१. सुनने में गड़बड़ी, कान का दर्द तुलसी के पत्तों का रस गर्म करके चार बूंद कान में डालने से दर्द ठीक होने में मदद मिलती है। कान बहता हो तो लगातार कुछ दिन डालने से लाभ होता है।
२. कान में कीड़ा चला गया हो तो सरसों के तेल को गर्म करके ठंडा होने के बाद डालने से कीड़ा बाहर आ जाता हैं, सरसों का तेल कान में डालने से कान का दर्द, कान में आवाज और बहरेपन में लाभ होगा।
३. कान में चींटी के चले जाने पर फिटकरी को घोलकर कान में डालें. चींटी बाहर निकलने में मदद मिलती है।
४. किसी भी प्रकार का कीड़ा कान में घुस गया हो, तो सादे पानी में नमक घोलकर कान में डालें और उल्टा दें। पानी के साथ कीड़ा भी निकलने में मदद मिलती है।
कान के रोग
Reviewed by Hindi me jankari
on
March 31, 2021
Rating:
No comments: