* बालों का गिरना/सफेद बाल *
१. यदि समय से पहले ही बाल सफेद होने लगे तो आंवले
के रस में नींबू का रस मिलाकर २०-२५ मिनट लगाकर
रखे फिर धोये कुछ ही दिनों में बाल फिर से काले उगने
लगते हैं। बालों के अन्य रोग भी इससे दूर होने में मदद मिलती है।
२. स्नान से पहले नींबू के रस से सिर में मालिश करने से बालों का पकना, गिरना दूर हो जाता है तथा जुएं भी नष्ट हो जाती हैं। रात को सोने से पूर्व नारियल के तेल में नींबू का रस मिलाकर सिर में मालिश करें।
३, प्याज को पीस कर बालों पर लेप करने से बाल काले रंग के उगने शुरू हो
जाते हैं।
४. दही में वे सभी तत्व होते हैं, जिनकी स्वस्थ बालों को आवश्यकता रहती है।
दही को बालों की जड़ों में लगाइए और बीस मिनट बाद सिर धोइए। ऐसा
करने से लाभ होगा।
*बालों की समस्या *
Reviewed by Hindi me jankari
on
March 06, 2021
Rating:
No comments: